Two accused arrested with illegal weapons, one minor detained, two pistols and two live cartridges recovered-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 31, 2023 8:19 am
Location
Advertisement

अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिक निरुद्ध, दो पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद

khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 7:03 PM (IST)
अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिक निरुद्ध, दो पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद
झालावाड़। थाना घाटोली पुलिस ने शुक्रवार को सरडा तिराहा और कंवरपुरा घाटी में नाकाबंदी कर 2 अवैध पिस्टल व 2 कारतूस समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक नाबालिक को निरुद्ध किया है। गिरफ्तार आरोपी कुन्दन लोधा पुत्र पूरीलाल (27) बपावर थाना भालता हाल सागोद तथा रामबाबू तंवर पुत्र भंवरलाल लसुडिया गेंद थाना भालता के रहने वाले है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि फायरिंग की घटनाओं और अवैध हथियारों की तस्करी को गंभीरता से लिया जाकर इनकी रोकथाम के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व सीओ गिरधर सिंह के सुपरविजन तथा थानाधिकारी घाटोली मोहम्मद इब्राहिम को निर्देश देकर थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई। आसूचना संकलन पर शुक्रवार को टीम ने सरडा तिराया और कंवरपुरा घाटी पर नाकाबंदी की।
सरडा तिराहे पर नाकाबंदी में पैदल आ रहे दो युवक पुलिस टीम को देख वापस मुड़ कर जाने लगे। जिन्हें घेरकर पकड़ा गया तो आरोपी कुंदन लोधा के पास से दो अवैध जिंदा कारतूस और दूसरे नाबालिक के पास से एक पिस्टल बरामद की गई। इसी प्रकार कंवरपुरा घाटी पर नाकाबंदी के दौरान पैदल आ रहे रामबाबू तवर को पकड़ एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई। दोनों आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर हथियारों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement