Two accused arrested for trying unsuccessfully to unearth ATM machine-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:03 pm
Location
Advertisement

ATM मशीन उखाडने का असफल प्रयास की वारदात में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 29 मार्च 2019 10:09 PM (IST)
ATM मशीन उखाडने का असफल प्रयास की वारदात में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार
कैथल। करनाल रोड़ लघु सचिवालय के नजदीक 13 मार्च की रात एटीएम से बेल बांधकर कार द्वारा मशीन उखाडने का असफल प्रयास करने की वारदात में लिप्त दोनों आरोपी सीआईए-2 पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गये। आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त त्रिशुलनुमा लोहा उपकरण एक आरोपी के मकान से बरामद कर लिया गया, जबकि होंडा सिविक गाड़ी, बेल तथा अन्य उपकरण पहले ही कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा बरामद किए जा चुके है। दोनों आरोपी 29 मार्च को अदालत के आदेश अनुसार 12 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिये गए।

पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने बताया कि सीआईए-2 पुलिस के हैडकांस्टेबल प्रदीप कुमार की टीम द्वारा जांच के दौरान करीब 21 वर्षीय आरोपी बलराज निवासी कुराना थाना मतलौडा जिला पानीपत व 19 वर्षीय पियूष निवासी रोड महौल्ला वार्ड नं. 2 पुंडरी को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गये थे। विदित रहे कि उपरोक्त दोनों आरोपी कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा 16 मार्च की रात सैक्टर 5 कुरुक्षेत्र स्थित एक एटीएम उखाडने के असफल प्रयास दौरान गिरफ्तार कर लिए गये थे।

दोनों आरोपियों द्वारा पूछताछ दौरान कैथल में भी इसी प्रकार की वारदात को अंजाम देना कबूला गया था। पुलिस द्वारा एक दिन के रिमांड दौरान आरोपी पियूष के पुंडरी स्थित मकान से वारदात में प्रयुक्त एक त्रिशुलनुमा लोहा उपकरण बरामद कर लिया गया, जबकि गाडी व अन्य सामान पहले ही कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है।

यू टयूब पर एक वारदात को देखकर हुए थे प्रेरित :- पूछताछ दौरान आरोपियों ने कबूला कि वे आपस में अच्छे दोस्त है, तथा उन्होनें यू टयूब पर एक वारदात को देखकर रात के समय किसी एटीएम मशीन को चोरी की नियत से पैसे सहित तोडकर ले जाने के लिए योजना बनाई थी। दोनों द्वारा पहले पियूष की होंडा सिविक गाडी पर बोगस नं. प्लेट लगाकर कई एटीएम की रैकी की गई, जिसके बाद सचिवालय के नजदीक स्थित एक्सिस बैंक एटीएम कक्ष अंदर पियूष लोहा बेल व लोहा त्रिशुल लेकर घुसा तथा बलराज गाडी स्र्टाट गाडी में बैठा रहा।

गाडी के पीछे करीब 15/16 फिट लंबी लोहा चैन बांधने के बाद जब वे कार से एटीएम मशीन तोडने लगे तो अचानक सायरन बजने कारण दोनो डर के मारे अपने औराजों व गाडी सहित मौका से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिसके तीसरी रात जब उनके द्वारा सैक्टर 5 कुरुक्षेत्र में इसी प्रकार से पुन: प्रयास किया गया, तो पकड़े गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement