Truck filled with gas cylinders overturned, caught fire, cylinders burst, major accident averted-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 16, 2024 7:19 am
Location
Advertisement

गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, भयंकर आग की चपेट में, सिलेंडर फटे, बड़ा हादसा टला

khaskhabar.com : सोमवार, 18 सितम्बर 2023 3:40 PM (IST)
गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, भयंकर आग की चपेट में, सिलेंडर फटे, बड़ा हादसा टला
हमीरपुर। जिला हमीरपुर से सुजानपुर होते हुए जिला मंडी के संधोल के लिए जा रहा एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक जंगल बैरी के पास पलट गया देखते ही देखते ट्रक में भरे गए सिलेंडर फटने शुरू हो गए आग की तेज लपटों के साथ धुएं के गुब्बार हवा में उठने लगे। गनीमत तो यह रही कि रिहायशी इलाका काफी दूरी पर था।


सूचना मिलते ही सुजानपुर प्रशासन की ओर से फायर ब्रिगेड की दो वाहनों को वहां भेजा गया जिन्होंने आग पर काबू पाया। ट्रक पूरी तरह से जल चुका है हालांकि एक दर्जन सिलेंडर इस हादसे में फटे हैं।

जिस जगह यह हादसा हुआ वहां बिजली का मेंन लाइन पोल भी था जो इसकी चपेट में आ गया और टूट गया विद्युत बोर्ड ने भी तुरंत बिजली को बंद कर दिया। आग लगते ही सिलेंडर फटने के साथ क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था। हालांकि इस हादसे में चालक और परिचालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला। मौके पर पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। दोनों तरफ से रोड को रोक दिया गया।

एसडीएम राकेश कुमार शर्मा का कहना है कि इस हादसे में किसी के हातात होने की कोई सूचना नहीं है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को अलर्ट कर दिया था और मौके पर भेजा गया था।

बिजली विभाग के एसडीओ गोपाल भाटिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया गया।

एसएचओ ललित महंत ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई । आग पर काबू पा लिया गया है। रोड को भी खोल दिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement