Truck collides with tractor-trolley on Jalandhar-Pathankot National Highway, drunk truck driver dies-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 20, 2025 6:17 pm
Location
Advertisement

जालंधर-पठानकोट नेशनल हाइवे पर ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, शराबी ट्रक ड्राइवर की मौत

khaskhabar.com : गुरुवार, 21 नवम्बर 2024 3:14 PM (IST)
जालंधर-पठानकोट नेशनल हाइवे पर ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, शराबी ट्रक ड्राइवर की मौत
होशियारपुर। हलका दसूहा में वीरवार सुबह ट्रक और ट्राली में हुई जबरदस्त टक्कर में दोनों वाहनों के 3 लोग बूरी तरह से जख्मी हो गए और ट्रक चालक की मौत हो गई। सभी घायलों को फिलहाल दसूहा के सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु रखा गया।

हादसा जालंधर पठानकोट नेशनल हाइवे पर पड़ते अड्डा गरना साहिब के पास हुआ। हादसे में वाहन सड़क किनारे लगे सफेद के वृक्ष के साथ जा टकराए। जिसके कारण वृक्ष टूटकर हाइवे पर गिर गया। ओर कई घंटों तक एक तरफ ट्रैफिक बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार राशपाल सिंह, निवासी गांव झिंगड़ा अपने भतीजा मनवीर सिंह के साथ किसी काम के लिए दसूहा जा रहे थे। ओर जैसे ही ट्रैकर ट्राली अड्डा गरना साहिब नजदीक पहुंची तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कुल 4 लोग बूरी तरह से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों की मदद से दसूहा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा की ट्रक चालक द्वारा शराब का पी रखी है। ट्रक चला रहा ड्राइवर ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी। जब ट्रक ड्राइवर को हस्पताल पहुंचाया तो थड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।फिलहाल इस सारे मामले में मौके पर पहुंची दसूहा पुलिस ने वाहनों को हाइवे से साइड करवाकर ट्रैफिक सुचारु किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement