Truck collides with car in Bihar Vaishali, 5 killed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 25, 2023 1:00 pm
Location
Advertisement

बिहार के वैशाली में ट्रक ने कार को टक्कर मारी, 5 लोगों की मौत

khaskhabar.com : रविवार, 07 मई 2023 07:38 AM (IST)
बिहार के वैशाली में ट्रक ने कार को टक्कर मारी, 5 लोगों की मौत
पटना, । बिहार के वैशाली जिले में शनिवार को एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि मृतकों में से चार एक परिवार के हैं, जो मुजफ्फरपुर के कटी थाना क्षेत्र के एक गांव के मूल निवासी हैं। जबकि चालक रोहित कुमार समस्तीपुर जिले का रहने वाला था।

मृतक शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे बालीगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिकनौता चौक पर वैशाली-समस्तीपुर स्टेट हाइवे पर मारुति आल्टो कार से सफर कर रहे थे।

महुआ रेंज के एसडीपीओ सौरभ सुमन ने हादसे की पुष्टि की है। एसडीपीओ ने कहा, "चिकनौता चौक पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को सामने से टक्कर मार दी। हमने कार के अंदर फंसे शवों को बरामद कर लिया है। टक्कर के बाद ट्रक कार को कुछ मीटर तक घसीटता चला गया।"

हादसा इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए। उन्होंने कहा, "हमने दोनों वाहनों को हटा दिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement