Advertisement
फाइनेंसर से परेशान होकर यमुना नगर के युवक ने जहरीला पदार्थ सल्फास खाकर खुदकुशी की
जगाधरी सदर थाना पुलिस जांच अधिकारी रामकुमार ने बताया कि गाबा हॉस्पिटल से फोन आया था कि राकेश कुमार नामक व्यक्ति ने सल्फास खाया है जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है जिसकी सूचना पर वह अस्पताल में पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए जगाधरी के सिविल अस्पताल में भेज दिया है।
बातचीत में जांच अधिकारी ने बताया गांव के दो व्यक्ति जो की फाइनेंस पर पैसे देने का काम करते हैं जिनका नाम टोनी मनोचा है और दूसरे फाइनेंसर का नाम हरविंदर सिंह है उन्होंने 6-7 साल पहले इन दोनों फाइनेंसरों से पैसे उधार लिए हुए थे। राकेश कुमार काफी लंबे समय से इन लोगों के थोड़े-थोड़े पैसे वापस कर रहा था।
मृतक के बेटे आदित्य कुमार ने बताया कि जब फाइनेंसरों ने उनके पिता को बार-बार पैसे देने के लिए फोन पर परेशान करना शुरू कर दिया तो उनके पिता मानसिक तौर पर परेशान रहने लगे और कल उन्होंने इसी परेशानी के चलते सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतक के बेटे आदित्य ने बताया कि उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें दोनों फाइनेंसरों के नाम लिखे हुए हैं। लेकिन जांच अधिकारी रामकुमार ने बताया कि उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और इस मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है व शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और आगामी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
यमुना नगर
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement