treated for severe lung disease-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 28, 2023 8:33 pm
Location
Advertisement

फेफड़ों की गंभीर बीमारी का किया ईलाज

khaskhabar.com : रविवार, 04 जून 2023 10:26 AM (IST)
फेफड़ों की गंभीर बीमारी का किया ईलाज
अजमेर। वैशाली नगर एलआईसी कॉलोनी स्थित अरोरा अस्थमा एवम् चेस्ट सेंटर पर नागौर निवासी एक मरीज बहुत ही गंभीर अवस्था में आया । उसकी ऑक्सीजन और बीपी बहुत कम था। डॉ.दीप्ति राठी अरोरा ने बताया कि इस मरीज को सांस की तकलीफ हो रही थी। जांच करने में पता चला कि फेफड़ा फटा हुआ हैं । फेफड़े से हवा लीक हो रही थी। साथ ही गुर्दे में भी तकलीफ थी। सभी जांच करने के पश्चात एक नलकी डाली गई । दो दिन गहन जांच सुरक्षा में रखने के बाद मरीज को राहत मिली। तत्पश्चात पूरी जांच पड़ताल करने के बाद मरीज को स्वस्थ्य होकर घर भेजा गया । अब वह सामान्य जीवन व्यतीत कर सांस व गुर्दे की तकलीफ से पूर्णतया निजात पा चुका हैं। ईलाज करने वाली टीम में डॉ. दीप्ति के अलावा नसिर्ंग स्टाफ सुरेश चौधरी और वार्ड ने बताया चेतन का सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement