Advertisement
अब किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है परिवहन विभाग

प्रतापगढ़। शहर की सडक़ो पर इन दिनों खटारा बसें बेखौफ दौड़ रही है। परिवहन विभाग के अनेदखी के चलते सडक़ों को नाप रहीं हैं बसें। ये बसें शहर की खस्ताहाल सडक़ों पर ओवरलोड होकर दौड़ती हुई नजर आ रही है। जिसमें खास तौर पर बसों को कई बार सडक़ों पर खराब होते हुए नजर आती है जिससे सभी यात्री सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता। जिले में बिना फिटनेस व मेंटेंनस के गाडिय़ां व बसें बैखोफ दौड़ती हुई नजर आ रही है। लेकिन परिवहन विभाग की और से कोई करवाई नही होने के कारण वाहन मालिकों के हौसले बुलन्द है। सूत्रो की माने तो जिला मुख्यालय पर स्थित बस स्टॉप पर 180 बसों का आवगमन होता है जिसमे से 25 बसे पुराने मॉडल की सडक़ों पर सरपट दौड़ती नजर आ रही है।
[@ Exclusive:10 साल से बेडिय़ों में जकड़ी है झुंझुनूं की जीवणी]
Advertisement
Advertisement
प्रतापगढ़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
