Advertisement
हादसे से बची अवध-असम एक्सप्रेस

गोंडा।
गोरखपुर की
ओर जा
रही है
अवध असम
एक्सप्रेस डाउन
बीती रात
एक बड़े
हादसे का
शिकार होने
से बच
गई। कर्नलगंज
के पास
सरयू स्टेशन
पर लगभग
दो घंटे
खड़ी रहने
के बाद
आगे के
लिए रवाना
की गई।
लोगों का
कहना है
कि तार
ट्रेन पर
गिर जाता
तो बड़ा
हादसा हो
सकता था।
देर शाम लगभग आठ बजे सरयू रेलवे स्टेशन से कर्नलगंज रेलवे स्टेशन के मध्य डाउन लाइन पर लगे इलेक्ट्रिक तार के लटकने व शार्ट होने की सूचना मिली। जिसकी सूचना पाते ही रेल महकमे के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये। कंट्रोल रूम को सूचित करने के साथ ही डाउन लाइन से गुजरने वाली गाड़ियों को रोक दिया गया। यही नहीं अप ट्रेनों का संचालन भी रोक कर कासन आर्डर देकर ही चलाया गया।
इसी के चलते अवध-असम एक्सप्रेस सरयू स्टेशन पर लगभग दो घन्टे तक खड़ी रही। रेलवे की तकनीकी टीम ने आकर फाल्ट को ठीक किया, तब जाकर यातायात बहाल हो सका। करनैलगंज के स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार स्वर्णकार ने बताया कि लाइन में आयी खराबी के चलते करीब एक घंटे तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। जिसमें इलेक्ट्रिक ट्रेनें पूर्ण रूप से बाधित रहीं।
देर शाम लगभग आठ बजे सरयू रेलवे स्टेशन से कर्नलगंज रेलवे स्टेशन के मध्य डाउन लाइन पर लगे इलेक्ट्रिक तार के लटकने व शार्ट होने की सूचना मिली। जिसकी सूचना पाते ही रेल महकमे के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये। कंट्रोल रूम को सूचित करने के साथ ही डाउन लाइन से गुजरने वाली गाड़ियों को रोक दिया गया। यही नहीं अप ट्रेनों का संचालन भी रोक कर कासन आर्डर देकर ही चलाया गया।
इसी के चलते अवध-असम एक्सप्रेस सरयू स्टेशन पर लगभग दो घन्टे तक खड़ी रही। रेलवे की तकनीकी टीम ने आकर फाल्ट को ठीक किया, तब जाकर यातायात बहाल हो सका। करनैलगंज के स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार स्वर्णकार ने बताया कि लाइन में आयी खराबी के चलते करीब एक घंटे तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। जिसमें इलेक्ट्रिक ट्रेनें पूर्ण रूप से बाधित रहीं।
Advertisement
Advertisement
गोंडा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
