Advertisement
व्यापारी से मांगी फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़। शहर के एक व्यापारी से 10 लाख की फिरौती मांगने मांगने वाले आरोपी को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली हे। जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि दिनाक 10.11.16 को दिपक पिता विनोद भैरविया हाउसिंग बोर्ड कालोनी में अपनी दुकान पर बैठा था कि चार लडक़े मोटर साईकिल पर सवार होकर आए व दस लाख रुपये फिरौती मांगी एवं नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गये। जिसके बाद पीडि़त ने थाने में मामला दर्ज करवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शोऐब पिता अशरफ पठान निवासी देवल्दी थाना अरनोद व उनके साथी आसीफ पिता पप्पन खान पठान निवासी नौगांवा थाना अरनोद को गिरफ्तार किया। वही मोनु उर्फ फरहान पिता षमीम खां पठान उम्र 22 वर्ष निवासी जांट थाना रतनगढ जिला नीमच म.प्र. नीम्बाहेड़ा जेल में होने से माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ से प्रोडक्षन वारंट प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Advertisement
Advertisement
प्रतापगढ़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
