Advertisement
पर्यटन मंत्री ने किया 9.81 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, 4 ज़िलों का बनेगा पर्यटन सर्किल
फतेहाबाद रोड स्थित नियो क्लब में एडीए द्वारा आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पर्यटन मंत्री सिंह ने कहा कि चारों जिलों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार काफी कार्य करा रही है। चारों जिलों को जुड़ने से यहां पर्यटक काफी देर तक ठहर सकेंगे। उन्हें घूमने के लिए यहां काफी दर्शनीय स्थल मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि मथुरा और वृंदावन में अकल्पनीय विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पर्यटन मंत्री सिंह आज फ़िरोज़ाबाद से चलकर सुबह क़रीब 10 बजे आगरा सर्किट हाउस पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। यहां से वह नियो क्लब पहुंचे। जहां उन्होंने एडीए द्वारा पर्यटन के बढ़ावे के लिए कराए गए कार्यों का लोकार्पण किया।
एडीए ने इनर रिंग रोड पर 3.25 करोड़ से एंट्री गेट, 3.50 करोड़ से डबल ट्री हिल्टन होटल से चौपटी तक मॉडल रोड, 2.50 करोड़ से रमाडा फ्लाईओवर पर सुंदरीकरण और लाइटिंग कार्य कराए हैं। इसके अलावा 30 लाख रुपये से बागवानी, पौधारोपण व अन्य कार्य भी कराए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
आगरा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement