Top 10 absconding accused wanted for 4 years in cases of drugs, fake notes and fraud in 6 districts arrested along with three accomplices-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 4:05 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

6 जिलों में मादक पदार्थ, जाली नोट और धोखाधड़ी के प्रकरणों में वांछित 4 साल से फरार टॉप 10 अभियुक्त तीन साथियों समेत गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 30 मई 2023 7:38 PM (IST)
6 जिलों में मादक पदार्थ, जाली नोट और धोखाधड़ी के प्रकरणों में वांछित 4 साल से फरार टॉप 10 अभियुक्त तीन साथियों समेत गिरफ्तार
बाड़मेर। अवैध मादक पदार्थ, जाली नोट और धोखाधड़ी के प्रकरणों में बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, दौसा, बूंदी और जालौर जिले में वांछित 4 साल से फरार टॉप टेन अपराधी अर्जुन सिंह (32) निवासी रासारा तला मुंगेरिया थाना शिव और उसके तीन साथियों टिंकू कुमार (26) निवासी थाना ऐलनाबाद जिला सिरसा हरियाणा, नारणाराम राइका (21) निवासी हाथमा थाना रामसर और मदन सिंह (28) निवासी इंद्रोई थाना रामसर को थाना चौहटन पुलिस ने गश्त के दौरान गिरफ्तार किया है।



एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि वांछित अपराधियों की दस्तयाबी के लिए एएसपी सत्येंद्र पाल सिंह व सीओ धर्मेंद्र डूकिया के सुपरविजन एवं एसएचओ भूटाराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। सोमवार को गश्त के दौरान साँवलोर गांव के पास एकांत में खड़ी काले रंग की थार गाड़ी के पास जैसे ही पुलिस की गाड़ी पहुंची। जीप में बैठे व्यक्ति गाड़ी भगाने लगे।

अभियुक्तों की गाड़ी के आगे पुलिस वाहन लगाकर रोका गया। गाड़ी में बैठे अर्जुन सिंह पेशा शराब ठेकेदार, टिंकू कुमार पेशा ड्राइविंग नारणाराम पेशा स्टूडेंट और मदन सिंह पेशा शराब ठेके पर सेल्समैन द्वारा गाड़ी भगाने के बारे में सन्तोष जनक जवाब नहीं देने पर धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन सिंह निवासी रासारा तला के विरुद्ध आर्म्स एक्ट, विद्युत चोरी, रेप, धोखाधड़ी, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी और जाली नोट के करीब 20 से अधिक प्रकरणों में चालान हो चुका है। वर्तमान में जिला बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, दोसा, बूंदी और जालौर के एनडीपीएस एक्ट, धोखाधड़ी व नकली नोट के 8 प्रकरणों में वांछित है। अर्जुन सिंह जिला जैसलमेर का टॉप टेन में चयनित अभियुक्त है, जो करीब 4 साल से फरार चल रहा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement