took The resolution to end the evils of mautana-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 10:57 pm
Location
Advertisement

मौताणे की कुरीति खत्म करने के लिए दिलाया संकल्प

khaskhabar.com : सोमवार, 10 अप्रैल 2017 10:18 PM (IST)
मौताणे की कुरीति खत्म करने के लिए दिलाया संकल्प
बांसवाड़ा। जनजाति अंचल में वर्षों से पसरी मौताणे की कुरीति को दूर करने के लिए अब ग्राम पंचायत स्तर तक जनजागरूकता लाने के प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में सोमवार को जिले की समस्त 346 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम सभाओं में मौताणा खत्म करने का संकल्प लिया गया। इस आयोजन के प्रति समूचे जिले में उत्साह दिखाई दिया और समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणजनों ने भी मौताणा को खत्म करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि जनजाति अंचल की इस कुप्रथा पर अंकुश लगाते हुए खत्म करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तर तक जागरूकता फैलाने के लिए प्रशासन द्वारा पिछले कई दिनों से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में सोमवार को जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर हुई विशेष ग्राम सभाओं में मौताणा प्रथा बंद करने के लिए ग्राम सभा में मौजूद लोगों को शपथ दिलाते हुए प्रस्ताव पारित करवाए गए। इन ग्राम सभाओं में ग्रामीणों को मौताणा प्रथा के दुष्प्रभावों को बताते हुए इसको हतोत्साहित करने तथा इसे रोकने के लिए प्रयास करने के लिए संकल्प दिलाया गया।




अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement