Toll tax fraud! Online toll deducted without travelling-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 17, 2025 10:59 am
Location

टोल टैक्स का फर्जीवाड़ा! बिना यात्रा किए ही कट गया ऑनलाइन टोल

khaskhabar.com : गुरुवार, 06 फ़रवरी 2025 9:43 PM (IST)
टोल टैक्स का फर्जीवाड़ा! बिना यात्रा किए ही कट गया ऑनलाइन टोल
दौसा। बिना यात्रा किए ही टोल नाके द्वारा ऑनलाइन टोल टैक्स काटने की घटना घटित हुई है। जयपुर निवासी हेमकांत शर्मा ने बताया कि उनकी गाड़ी रिनॉल्ट कंपनी की काईगर नंबर 24BH0274H है, जो घर के सामने खड़ी है। लेकिन उनके मोबाइल पर समय 12:48:30 बजे टिटौली टोल प्लाजा (दौसा लालसोट हाइवे) पर टोल टैक्स कटने का मैसेज प्राप्त हुआ। जबकि गाड़ी दो दिन से उनके घर के बाहर ही खड़ी है। घर पर लगे CC TV कैमरे में भी गाड़ी वहीं खड़ी दिखाई दे रही है।


यह गाड़ी चोरी भी नहीं हुई। बिना यात्रा किए टोल कंपनी द्वारा उनकी गाड़ी नंबर से टोल काटने की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ई मेल भेजकर की है। टिटौली टोल प्लाजा हमेशा विवादों में रहा है, आए दिन टोल पर वाहन चालकों से विवाद के समाचार आते है। जयपुर में घर पर खड़ी गाड़ी का टोल कटना भी संदेहास्पद घटना है। अन्य वाहनों से भी इसी तरह ऑनलाइन टोल काटकर फर्जीवाड़ा हो सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement