To increase tourism in Ayodhya will interact to Saints-mahesh sharma-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 2, 2023 4:13 pm
Location
Advertisement

अयोध्या में पर्यटन को देंगे बढ़ावा:महेश शर्मा

khaskhabar.com : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016 10:51 PM (IST)
अयोध्या में पर्यटन को देंगे बढ़ावा:महेश शर्मा
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा आज फैज़ाबाद दौरे पर रहे। उन्होने फैजाबाद के सर्किट हाउस में बीजेपी नेताओं से मुलाकात की साथ ही रिवेन्यू अधिकारियों के साथ बैठक कर जमीन की गुणवक्ता पर भी चर्चा की। महेश शर्मा अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संतों और लोगों से बातचीत करेंगे। अंतरराष्ट्रीय थीम पार्क लिए संभावित भूमि पर राजस्व अफसरों से चर्चा की गई है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि फैजाबाद और अयोध्या में वो संतों और लोगों से इस मसले पर बातचीत करेंगे की किस तरह से अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाय । उन्होंने इस के पहले सर्किट हाउस में जिलाधिकारी विवेक कुमार और राजस्व अफसरों से मुलाक़ात की और उनसे अयोध्या में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय थीम पार्क की भूमि से बारे में बात की। डीएम ने उन्हें कई भूमि के बारे में बताया जिस पर म्यूजियम बन सकता है। महेश शर्मा ने कहा की राजस्व अफसरों से बात हो गई है भूमि देखने जाएंगे ।

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement