Tiger attack in two places of philibhit farmer died one condition serious-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 10:32 pm
Location
Advertisement

दो स्थानों पर बाघ का हमला, किसान को बनाया निवाला,एक की हालत गंभीर

khaskhabar.com : शनिवार, 17 जून 2017 5:58 PM (IST)
दो स्थानों पर बाघ का हमला, किसान को बनाया निवाला,एक की हालत गंभीर
पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत में बाघ ने शुक्रवार को दो हमले किये। एक घटना में किसान को निवाला बना डाला और दूसरी घटना में बाघ के हमले में किसान गम्भीर रूप घायल हुआ है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहली घटना माला रेंज के वनकटी रेंज की है। ग्रामीणों को खेत से कुछ ही दूर जंगल में किसान का क्षत-विक्षत शव मिला है। घटना को लेकर ग्रामीणों और टाईगर रिजर्व प्रशासन के अलग-अलग दावे है। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ किसान को खेत से खींचकर जंगल में ले गया ,वहीं टाईगर रिजर्व के डीएफओ कैलाश प्रकाश का इसके ठीक विपरीत कहना है कि यह घटना वन क्षेत्र के अन्दर की है। घटना स्थल पर लकड़िया भी मिली हैं। दूसरी घटना थाना अमरिया क्षेत्र के गाँव सूरजपुर की है।

शनिवार की सुबह थाना न्यूरिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत सैजना के गाँव रूपपुर में ग्रामीणों को खेत किनारे साइकिल खड़ी मिली, लेकिन वहाँ कोई नहीं था। आस पास की घास और पौधे टूटे हुए थे। अनहोनी की आंशका के चलते ग्रामीण उसी दिशा में बढ़े तो एक क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ था। शव की पहचान गांव के ही केवल राम (50) के रूप में हुई। शव अधखाया हुआ था। सूचना पर डीएफओ कैलाश प्रकाश टाईगर रिजर्व कर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे। शव को देखकर साफ हो गया कि यह बाघ का शिकार है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भिजवा दिया। घटना से एक वार फिर ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।


क्या कहना है ग्रामीणों का

वाघ के हमले की घटना पर ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि केवल राम मजदूरी पर खेत की रखवाली कर रहे थे। जंगल से निकलकर बाघ ने उन्हें शिकार बनाया और खेचकर जंगल में ले गया। ग्राम प्रधान के पुत्र ओमप्रकाश का कहना है। कि सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुँच गए थे। केवल राम की साइकिल खेत के किनारे ही खड़ी थी और किसान को खींचकर ले जाने के निशान दिख रहे थे।

जहाँ तक घायल बाघ की बात है यह सच है कि वह घायल था लेकिन अब वह काफी हद तक ठीक है। उस जगह पर कई बाघ हैं। ऐसे में किस बाघ ने ग्रामीण को मारा यह कहना कठिन है। जंगल में जाना हमेशा ग्रामीणों के लिए खतरनाक हो सकता है।

टाईगर रिजर्व के डीएफओ कैलाश प्रकाश व विश्व पृकृति निधि के जिला प्रभारी नरेश कुमार मृतक के परिजनों को सहायता राशि देते हुए मृतक केवल प्रसाद के परिजनों को फौरी तौर पर विश्व प्रकृति निधि की ओर 10 हज़ार रु. की आर्थिक सहायता दी गई है । विश्व प्रकृति निधि के जिला प्रभारी नरेश कुमार ने टाईगर रिजर्व के डीएफओ कैलाश प्रकाश के साथ पहुंचकर यह राशि नकद रूप में मृतक केवल प्रसाद के परिजनों को सौंपी ।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement