Three youths of Haryana arrested for smuggling drugs in luxury car-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 5, 2023 5:34 am
Location
Advertisement

लग्जरी कार में मादक पदार्थ की तस्करी करते हरियाणा के तीन युवक गिरफ्तार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 1:39 PM (IST)
लग्जरी कार में मादक पदार्थ की तस्करी करते हरियाणा के तीन युवक गिरफ्तार
चूरू । दूधवाखारा थाना पुलिस ने गुरुवार को सिरसली गांव के पास नाकाबंदी में लग्जरी कार होंडा सिटी में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार की तलाशी में 40 किलो अवैध डोडा पोस्त छिलका बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी युवक चित्तौड़गढ़ में गंगरार से तस्करी कर हरियाणा ले जा रहे थे।

चूरू एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि थाना फतेहाबाद सदर जिला फतेहाबाद हरियाणा निवासी तस्कर पवन उर्फ बडगर पुत्र छोटू राम विश्नोई (24), अमनदीप उर्फ दीपी पुत्र श्रीराम विश्नोई (32) एवं साहिल उर्फ नोनी पुत्र विनोद कुमार मेहता (21) को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल प्रदीप झाझडिया की अहम भूमिका रही है।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि आईजी बीकानेर रेंज द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान की निरंतरता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार व सीओ राजेंद्र बुरड़क के सुपर विजन में थानाधिकारी व डीएसटी प्रभारी सुरेश कस्वां मय टीम द्वारा गुरुवार को नेशनल हाईवे पर सिरसली गांव के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक होंडा सिटी कार को रोक तलाशी ली तो उसमें 40 किलो डोडा पोस्त छिलका पाया गया। जिस पर कार सवार तस्कर पवन, अमनदीप और साहिल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने चित्तौड़गढ़ के गंगरार से उक्त मादक पदार्थ की तस्करी कर हरियाणा ले जाना बताया है। जिनसे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement