Three youths arrested for firing outside the house-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 22, 2025 3:57 am
Location
Advertisement

घर के बाहर फायरिंग करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 02 दिसम्बर 2024 4:17 PM (IST)
घर के बाहर फायरिंग करने वाले तीन युवक गिरफ्तार
अमृतसर। अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर सुल्तानविंड थाने की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने संधू कॉलोनी में एक घर के बाहर फायरिंग करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया। यह घटना तब हुई जब कुछ युवकों ने संधू कॉलोनी स्थित एक मकान पर जाकर फायरिंग की थी। इस घटना के बाद महिला ने सुल्तानविंड थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।


एसीपी प्रवेश चोपड़ा ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पिस्तौल भी बरामद की है, लेकिन पिस्तौल के मालिक की पहचान अभी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर फरार आरोपी जल्द पकड़े नहीं जाते तो गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी। साथ ही, इन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उनका रिमांड लिया जाएगा, ताकि उनसे और जानकारी प्राप्त की जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement