Three stations will be built under the railway corridor in Yamuna Nagar district: Kaushal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 16, 2024 7:39 am
Location
Advertisement

यमुना नगर जिले में रेलवे कॉरिडोर के तहत बनाए जाएंगे तीन स्टेशनः कौशल

khaskhabar.com : शनिवार, 03 जून 2023 5:26 PM (IST)
यमुना नगर जिले में रेलवे कॉरिडोर के तहत बनाए जाएंगे तीन स्टेशनः कौशल
यमुना नगर। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि रेलवे कॉरिडोर के तहत यमुनानगर जिले में तीन स्टेशन बनाए जाएंगे। इन स्टेशनों से उद्योगपतियों को कैसे लाभ मिले इसके लिए यमुनानगर के उपायुक्त द्वारा एक कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी यमुनानगर क्षेत्र के उद्योगपतियों से जानकारी लेकर स्टेशनोंं पर सुविधा मुहैया करवाएगी। रेलवे कॉरिडोर बनने से क्षेत्रीय व्यापारियों के साथ-साथ पौंटासाहिब तक के उद्योगपतियों को भी लाभ मिलेगा। यमुनानगर से 700 कंटेनर का आयात होता है और 600 कंटेनर का निर्यात होता है।

मुख्य सचिव शनिवार को जिला सचिवालय के सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों के साथ एक्सप्रेस हाई-वे, रेलवे कॉरिडोर व मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य के बारे में बातचीत की। कहा कि जो भी विकास कार्य होना है वह विजन के साथ होना चाहिए। रेलवे कॉरिडोर में तीन स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें न्यू कलानौर, दराजपुर, न्यू जगाधरी रेलवे स्टेशन शामिल हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे कॉरिडोर का कार्य अंतिम चरण में है। न्यू कलानौर जंक्शन और न्यू जगाधरी रेलवे जंक्शन हाई-वे से जुड़े हैं, इससे व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि यमुनानगर-जगाधरी शहर को जोडऩे के लिए छोटी सडक़ नहीं बल्कि हाई-वे से फॉरलेन सडक़ होनी चाहिए। सभी सडक़ों को निर्धारित समय पर बनाया जाए। थर्मल पॉवर प्लांट को जोडऩे के लिए सडक़ को चौड़ा व मजबूत बनाया जाए। जिले के पांजूपुर में बनने वाले करीब एक हजार करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के बारे में भी जानकारी मांगी। इस मौके पर उपायुक्त राहुल हुडा, सीटीएम अशोक कुमार, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त धीरज कुमार, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल सहित रेलवे, पीडब्लयूडी के अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement