Advertisement
यमुना नगर जिले में रेलवे कॉरिडोर के तहत बनाए जाएंगे तीन स्टेशनः कौशल
मुख्य सचिव शनिवार को जिला सचिवालय के सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों के साथ एक्सप्रेस हाई-वे, रेलवे कॉरिडोर व मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य के बारे में बातचीत की। कहा कि जो भी विकास कार्य होना है वह विजन के साथ होना चाहिए। रेलवे कॉरिडोर में तीन स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें न्यू कलानौर, दराजपुर, न्यू जगाधरी रेलवे स्टेशन शामिल हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे कॉरिडोर का कार्य अंतिम चरण में है। न्यू कलानौर जंक्शन और न्यू जगाधरी रेलवे जंक्शन हाई-वे से जुड़े हैं, इससे व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि यमुनानगर-जगाधरी शहर को जोडऩे के लिए छोटी सडक़ नहीं बल्कि हाई-वे से फॉरलेन सडक़ होनी चाहिए। सभी सडक़ों को निर्धारित समय पर बनाया जाए। थर्मल पॉवर प्लांट को जोडऩे के लिए सडक़ को चौड़ा व मजबूत बनाया जाए। जिले के पांजूपुर में बनने वाले करीब एक हजार करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के बारे में भी जानकारी मांगी। इस मौके पर उपायुक्त राहुल हुडा, सीटीएम अशोक कुमार, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त धीरज कुमार, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल सहित रेलवे, पीडब्लयूडी के अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
यमुना नगर
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement