Three people died in a car accident in dense fog in UP-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 23, 2023 1:52 pm
Location
Advertisement

यूपी में घने कोहरे के बीच कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत

khaskhabar.com : मंगलवार, 27 दिसम्बर 2022 3:22 PM (IST)
यूपी में घने कोहरे के बीच कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत
कन्नौज (उप्र) | उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को दो कार की जबरदस्त टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में एक एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, एक कल्र्क और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना खराब विजिबिलिटी के कारण हुई।

पुलिस ने बताया कि एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की पहचान तनुज तोमर, कल्र्क सुधीर सिंह और एक अन्य व्यक्ति असलम के रूप में हुई है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, वे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माध्यम से एक कार में लखनऊ से मेरठ की ओर जा रहे थे, जब कन्नौज के तालग्राम पुलिस क्षेत्र में दुर्घटना हुई। कहा जा रहा है कि घने कोहरे के कारण गाड़ी चला रहे व्यक्ति को सामने कंटेनर ट्रक नजर नहीं आया और उसने चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी। दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

तीनों को तिर्वा राजकीय मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया गया। यूपीईआईडीए कर्मियों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेस-वे से हटाया और टोल प्लाजा के पास खड़ा कर दिया। तालग्राम थाने को 3600 रुपये नकद, आधार कार्ड, एक मोबाइल और कार में मिला ब्रीफकेस सौंप दिया गया है। हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement