Advertisement
चोरी की पांच बाइक समेत तीन वाहन चोर गिरफ्तार

गोंडा। जिले में नवाबगंज और छपिया थाने की पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल समेत तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। नम्बर प्लेट में हेरा फेरी कर गिरोह के लोग वाहनों की बिक्री करते थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे मोटर साइकिल चोरांे के विरूद्ध अभियान में जरिये मुखबिर सूचना मिली कि 02 वाहन चोर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ टेड़िया पुल की तरफ आने वाले है। सुचना पर प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मय फोर्स के साथ टेड़िया पुल के पास पहुंचे कि अयोध्या की तरफ से 02 मोटर साइकिल सवार चन्द्रेश यादव पुत्र राधे यादव निवासी टेड़िया कटरा भोगचन्द थाना नवाबगंज और शिव नरायन यादव उर्फ नाटे पुत्र रामकृपाल यादव निवासी मदहिया माझा बरहेटा थाना कोतवाली अयोध्या जनपद फैजाबाद आते हुए दिखाई दिये। जिन्हे टार्च की रोशनी मे इशारे से रोकने को कहा गया तो शकपका गये तथा भागने का प्रयास किये। इस पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर हीरोहोण्डा स्पेंलेण्डर प्रो हीरोहोण्डा पैशन प्लस हीरो सीडी डीलक्स व यामहा फेजर मोटर साइकिल बरामद किया गया। अभियुक्तों से मोटरसाइकिलों के कागजात के बारे में पूछा गया तो बताया कि वाहन चोरी के हैं जिसे बस्ती व बलिया से चुराया गया है। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त चन्द्रेश के निशानदेही पर उसके घर से 02 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगण वाहनों की चोरी कर नम्बर प्लेट में हेरा फेरी कर बेच देते हैं तथा स्वंय उपयोग करते हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। इसी प्रकार छपिया पुलिस द्वारा सुबह गश्त के दौरान पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह बताया कि सिंगारघाट पुल के पास एस आई राम सजीवन पाण्डेय मय हमराही कपिल देव यादव राजेश कुमार व बब्बन यादव के साथ गश्त कर रहे थे। तभी एक युवक को संदिग्ध होने के शक में रोका गया। पूछताछ में पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी की है। मोटरसाइकिल सवार का नाम बिनशाद कुरैशी पुत्र झिन्नू मल्लीपुर थाना छपिया का है। जिसे पैशन प्रो मोटरसाइकिल के साथ पकडा गया।
Advertisement
Advertisement
गोंडा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
