Three killed, three injured in fight over land dispute in Bareilly-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 4, 2023 10:24 pm
Location
Advertisement

बरेली में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन की मौत, तीन घायल

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 जनवरी 2023 10:16 AM (IST)
बरेली में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन की मौत, तीन घायल
लखनऊ | उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना फरीदीपुर थाना क्षेत्र के कटका रमन ग्राम पंचायत के गोविंदपुर में बुधवार देर शाम हुई। पुलिस ने कहा कि मृतकों में सरदार परमवीर सिंह और देवेंद्र सिंह शामिल हैं, जबकि तीसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार रायपुर हंस ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेश सिंह के नेतृत्व में एक गुट ने पहले फायरिंग की।

पूर्व प्रधान का तीनों मृतकों से करीब 135 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद था। पुलिस ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में दूसरे समूह ने भी गोलियां चलाईं।

मामले में कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement