Three-day cycle tour against drug abuse under Nasha Mukt Ganganagar campaign from November 18-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 3:03 am
Location
Advertisement

नशामुक्त गंगानगर अभियान के तहत नशे के खिलाफ तीन दिवसीय साइकिल यात्रा 18 नवम्बर से

khaskhabar.com : शनिवार, 09 नवम्बर 2024 6:18 PM (IST)
नशामुक्त गंगानगर अभियान के तहत नशे के खिलाफ तीन दिवसीय साइकिल यात्रा 18 नवम्बर से
श्रीगंगानगर,। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार और नशामुक्त गंगानगर अभियान के तहत आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के नेतृत्व में तीन दिवसीय साइकिल यात्रा 18 नवम्बर से शुरू होगी। यात्रा विभिन्न गांवों में नशा मुक्त गंगानगर का संदेश देते हुए आगे बढ़ेगी।


विक्रम ज्याणी ने बताया कि साइकिल यात्रा का शुभारंभ महाराजा गंगा सिंह चौक पर 18 नवंबर को सुबह 7 बजे होगा। 19 नवंबर को लगातार चलती हुई यात्रा 20 नवंबर को रायसिंहनगर पहुंचकर समाप्त होगी। यात्रा जिले के भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र के गांवों से होकर गुजरेगी। इस दौरान रास्ते भर में नागरिकों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस यात्रा का उद्देश्य आमजन को नशामुक्त समाज की ओर प्रेरित करना है। यात्रा के दौरान साइकिल सवार विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शन और लघु भाषणों के माध्यम से नशे के खिलाफ संदेश जन जागरूकता का संदेश देंगे। नशामुक्त गंगानगर की टीम द्वारा जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर यात्रा आयोजन की जानकारी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement