Advertisement
पीएम आवास में अवैध वसूली की शिकायत पर धमकी, पीड़ित ने डीएम से लगाई गुहार
सुनीता का कहना है कि ग्राम प्रधान ने ₹20,000 नगद ले लिए और फिर प्रधान के बेटे ने ₹10,000 ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिया। इसके बाद पंचायत मित्र ने भी ₹2,000 की मांग की। जब पीड़िता ने इन आरोपों की शिकायत उच्च अधिकारियों से ऑनलाइन की, तो प्रधान और सेक्रेटरी ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। वे सादे कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर कर रहे थे और शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहे थे।
जब पीड़िता ने धमकियों के खिलाफ आवाज उठाई और सादे कागजों पर हस्ताक्षर करने से मना किया, तो धमकियों का सिलसिला बढ़ गया। इससे पीड़िता और उनके परिवार के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है।
किसी प्रकार की राहत ना मिलने के कारण, पीड़िता का परिवार वर्तमान में तिरपाल लगाकर गुजर-बसर कर रहा है, क्योंकि पीएम आवास की छत अब तक नहीं बनाई जा सकी। पीड़िता ने अब अपनी शिकायत सीतापुर डीएम से की है, ताकि न्याय मिल सके और इस अवैध वसूली के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
सीतापुर
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement