Thousands of people gathered at the Rural Service Camp in Kanpur to get their work done.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 9, 2025 12:53 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

कानपुर के ग्रामीण सेवा शिविर में अपने काम करवाने के लिए पहुंचे हजारों लोग

khaskhabar.com: शुक्रवार, 26 सितम्बर 2025 3:56 PM (IST)
कानपुर के ग्रामीण सेवा शिविर में अपने काम करवाने के लिए पहुंचे हजारों लोग
चौमूं। ग्राम पंचायत कानपुरा में शुक्रवार को प्रशासक बीना सीताराम मीणा के नेतृत्व में व चौमूं उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़, तहसीलदार डॉ.विजयपाल बिश्नोई की मौजूदगी में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें राजस्व ग्राम कानपुरा, ड़ेहरा, शोकिलपुरा, शिम्भूपुरा के हजारों लोगों की भीड़ पहुंची। शिविर में लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ के साथ कई अहम मुद्दों का निपटारा मौके पर ही किया गया। राजस्व विभाग के गिरदावर राजेंद्र मीणा ने बताया शिविर में 360 शुद्धिकरण, तीन सहमति से बंटवारे, एक तकासमा, 160 फार्मर आईडी, 310 गिरदावरी एप, 55 मामले, धारा 136 में राजस्व रिकॉर्ड दूरस्तीकरण, कृषि पर्यवेक्षक सावित्री चौधरी ने बताया कि 15 किसानों में मिनी किट का वितरण किया गया व 72 किसानों में फसल बिमा पॉलिसी वितरण की गई। सहकारी विभाग से रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि सहकारी समिति के लिए भूमि आवंटन की मांग की गई। स्वास्थ्य विभाग से डॉ. बरखा गुर्जर ने बताया कि 269 मरीज का उपचारित किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement