Those who created ruckus after drinking alcohol in Kushi Nagar got into trouble, police made them sober-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 2:02 am
Location
Advertisement

कुशी नगर में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों की शामत, पुलिस ने उतारा नशा

khaskhabar.com : गुरुवार, 07 नवम्बर 2024 2:22 PM (IST)
कुशी नगर में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों की शामत, पुलिस ने उतारा नशा
कुशीनगर। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों की तब शामत आ गई, जब पुलिस खुले व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के बीच पहुंचकर खलबली मचा दी। जब कुशीनगर पुलिस इन शराबियों के बीच पहुँची तब पुलिस को अपने बीच देख इनका चढ़ाया गया सारा नशा कुछ सेकेंड में उतर गया।

मामला पड़रौना कोतवाली अंतर्गत विभिन्न जगहों पर कुशीनगर एसपी संतोष मिश्रा को शिकायत मिली थी कि शराब ठेकों से शराब खरीदने के बाद तमाम शराबी खुले और सार्वजनिक स्थानों पर गाड़ी की बोनट, सड़क के किनारे ठेला, चाय की दुकान में यह शराबी रोजाना शराब पी रहे हैं और शराब पीने के बाद आते जाते लोगो को परेशान करने के साथ जमकर हुड़दंग करते है।
फिर क्या एसपी मिली शिकायत पर पड़रौना कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए कि इन शराबियों को पकड़ा जाए और उनके इस हरकत के लिए उन्हें उचित सजा दी जाए। इसके बाद पड़रौना कोतवाली पुलिस ने पड़रौना नगर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 40 शराबियों को पकड़ा, पकड़े गए सभी शराबियों को पड़रौना थाने लाया गया और उनकी परेड करवायी गई।
पडरौना कोतवाली के थाना प्रभारी रवि राय, इंस्पेक्टर विवेक पांडेय ने खुले में शराब पीने वालों की परेड करवाने के साथ ही पकड़े गए सभी शराबियों को खुले में शराब न पीने की शपथ दिलाई, पुलिस ने शपथ के साथ सभी 40 शराबियों पर 34 अधिनियम धारा के तहत कार्यवाही भी की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement