देश के साथ गद्दारी करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा : अनिल विज

हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "सरकार अंदर और बाहर सब जगह निगाह रखे हुए है, जो लोग देश में रहकर पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं, वे बहुत घातक हैं और उन्हें पकड़ कर उनके अंजाम तक पहुंचाना जरूरी है। हर मोर्चे में सरकार काम कर रही है, चाहे बॉर्डर हो या फिर देश के अंदर, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।"
हरियाणा के एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किए जाने पर विज ने कहा, "इस वक्त हर सच्चे हिंदुस्तानी का यह धर्म और कर्म बनता है कि इस सफलता के लिए उन सपूतों के हक में खड़े हों, जिन्होंने गोलियों के आगे खड़े रहकर भारत को कामयाबी दिलाई है।"
अनिल विज ने आगे कहा, "इस युद्ध के महानायक पीएम मोदी ने हर मोर्चे पर कहा कि आतंकवादियों को हम घर में घुसकर मारेंगे। हमारी सेना को बड़ी कामयाबी मिली और उनके 9 मुख्य अड्डों को खत्म कर दिया। अभी युद्ध खत्म नहीं हुआ, अभी सिर्फ सीजफायर हुआ है और युद्ध समाप्त करने के लिए जो होगा, वह करेंगे, लेकिन पाकिस्तान में चल रहे उग्रवाद की फैक्ट्री को खत्म करके रहेंगे।"
पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद की रिहाई की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा, "पाकिस्तान में जो उग्रवादी हैं, वे वहां की सरकार और लोगों के बहुत ही चहेते हैं, इसलिए उनकी रिहाई की मांग की जा रही है, लेकिन भारत उन्हें नहीं छोड़ेगा।"
विज ने विभिन्न देशों में सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को भेजने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, "यह बहुत अच्छा प्रयास है कि बाहर के देशों में जाकर सारी स्थिति को बताया जाए और हिंदुस्तान के पराक्रम का भी जिक्र हो। यह जो युद्ध हुआ है, वह टेक्नोलॉजी का युद्ध है। हमारी इंटेलिजेंस एजेंसी ने ठीक निशाने को आइडेंटिफाई किया और भारत को इसमें कामयाबी मिली।"
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
अंबाला
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
