This much development of the region is possible only under the leadership of PM Modi - MP Diya Kumari-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 1, 2023 6:08 am
Location
Advertisement

क्षेत्र का इतना विकास पी एम मोदी के नेतृत्व में ही संभव- सांसद दीया कुमारी

khaskhabar.com : सोमवार, 02 अक्टूबर 2023 4:14 PM (IST)
क्षेत्र का इतना विकास पी एम मोदी के नेतृत्व में ही संभव- सांसद दीया कुमारी
चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में सांवलिया सेठ की धरती से 7000 करोड़ रु से अधिक के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास वर्चुअल संपन्न किए।

पीएम मोदी के कर कमलों से संपन्न किए गए लोकार्पणों में कृष्णा सर्किट योजना के तहत राजसमंद जिले के नाथद्वारा में पर्यटक व्याख्या सह सांस्कृतिक केन्द्र एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया जिसकी लागत राशि 24 करोड़ हैं।

सांसद दीया कुमारी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कृष्णा सर्किट योजना शुरू होने से यह क्षेत्र देश भर के अन्य धार्मिक केंद्रों से स्वतः जुड़ गया है। दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ने से पर्यटन और रोजगार के विशेष अवसर प्राप्त होंगे जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा।

राजसमंद जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आमजन ने सांवलिया सेठ की आम सभा में शिरकत की जहां गगनचुम्बी जयघोष के साथ पी एम मोदी का स्वागत किया।

इस अवसर पर सांसद दीया कुमारी ने पी एम मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वर्षों से लंबित मावली - मारवाड़ रेल लाइन के गेज परिवर्तन की सौग़ात नाथद्वारा दौरे के दौरान दी, जिसका काम भी शुरू हो चुका हैं। वहीं गौमती से ब्यावर फौरलेन, तीन केंद्रीय विद्यालय, गैस पाइपलाइन, अमृत भारत के तहत संसदीय क्षेत्र के पांच रेलवे स्टेशन का विकास, जल जीवन मिशन में तथा सड़कों के विकास के लिए करोड़ों का बजट दिया और अब कृष्णा सर्किट योजना के लोकार्पण से धार्मिक आस्था को मजबूती मिली है। सांसद ने कहा की यह सब पी एम मोदी के नेतृत्व में ही संभव है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement