Advertisement
चोरों ने सूने घर से चुराए गहने व नकदी

बठिंडा। स्थानीय दावत पैलेस के नजदीक कन्हैया नगर के रहने वाले नवतेज सिंह के घर चोरों ने ताले तोड़ कर लाखों की नकदी व जेवरों पर हाथ साफ कर दिया।
जांच अधिकारी एएसआई थाना सिविल लाइन बठिंडा ने बताया कि नवतेज सिंह ने अपने बयान में कहा है कि गत 3 अप्रैल को वह परिवार सहित गुरूसर महराज किसी धार्मिक समारोह में गये थे। 4 अप्रैल को सुबह जब वह घर आये तो उनके घर के दरवाजे खुले देखे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस को बताये बयान अनुसार चोर उनके घर से सोने की दो चूडिय़ां, दो सोने की चेनियां व डेढ़ लाख रूपये नकद चुरा ले गये। जांच अधिकारी अनुसार नवतेज सिंह ने बताया कि वह गुर्दों की बीमारी से पीडि़त है। इसलिये उसने उक्त रकम इलाज के लिये घर में रखी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी सामान का मूल्य तीन लाख रूपये के लगभग आंका गया है।
जांच अधिकारी एएसआई थाना सिविल लाइन बठिंडा ने बताया कि नवतेज सिंह ने अपने बयान में कहा है कि गत 3 अप्रैल को वह परिवार सहित गुरूसर महराज किसी धार्मिक समारोह में गये थे। 4 अप्रैल को सुबह जब वह घर आये तो उनके घर के दरवाजे खुले देखे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस को बताये बयान अनुसार चोर उनके घर से सोने की दो चूडिय़ां, दो सोने की चेनियां व डेढ़ लाख रूपये नकद चुरा ले गये। जांच अधिकारी अनुसार नवतेज सिंह ने बताया कि वह गुर्दों की बीमारी से पीडि़त है। इसलिये उसने उक्त रकम इलाज के लिये घर में रखी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी सामान का मूल्य तीन लाख रूपये के लगभग आंका गया है।
Advertisement
Advertisement
बठिंडा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
