Advertisement
आबकारी अधिकारी के घर चोर ने दिनदहाड़े बोला धावा, दो पिस्टल, सोने के जेवर सहित नगदी चोरी
चंद मिनटों में दिया वारदात को अंजाम
घटना की सारी वारदात घर में लगे सी सी टी वी में कैद हुए है। जिसमें साफ देखा जा रहा की एक अकेला चोर एक बैग लिए घर की साइड वाली दीवार फांदकर घर के अंडर घुसता है। जो पहले घर के चारों ओर घूमता है। उपरांत घर में दाखिल होकर पहले एक कमरे में जाता है। जहां वह पहले अलमारी को तोड़कर गहने,पैसे ओर पिस्टल निकालकर अपने बैग में डालता है। तकरीबन 20 मिनट तक वह घर में ही रहता है। ओर वारदात को अंजाम देने के बाद बड़ी मुस्तैदी से घर से भाग निकलता है।
प्रोफेशनल ट्रीक से दिया वारदात को अंजाम,जाते वक्त फरार में खाना भी खाकर गया चोर।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जालंधर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement