There should be no restriction on devotees coming to Ayodhya on Ram Navami: Brij Bhushan Singh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2025 2:19 am
Location

रामनवमी में श्रद्धालुओं के अयोध्या आने पर न हो रोकटोक : बृजभूषण सिंह

khaskhabar.com: बुधवार, 26 मार्च 2025 5:24 PM (IST)
रामनवमी में श्रद्धालुओं के अयोध्या आने पर न हो रोकटोक : बृजभूषण सिंह
अयोध्या । उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को कहा कि रामनवमी में पूरे देश से लोग यहां आते हैं। उन्हें आने दिया जाना चाहिए। रामनवमी के समय लोगों के अयोध्या आने पर किसी भी प्रकार की रोक-टोक नहीं होनी चाहिए।


महिला पहलवानों के साथ छेड़छाड़ के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रामनवमी में पूरे देश के श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं। हर कोई रामनवमी पर अयोध्या आना चाहता है, इसमें जिला प्रशासन कोई रोकटोक न करे।

उन्होंने कहा कि कभी-कभी बयान आते हैं कि लोग अयोध्या न आएं। ऐसे बयान भी रामनवमी पर नहीं आने चाहिए, क्योंकि रामनवमी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहले भी अयोध्या आते रहे हैं। ऐसे में रामनवमी के समय किसी भी प्रकार की रोकटोक नहीं होनी चाहिए। उम्मीद है कि इस बार प्रशासन अच्छी व्यवस्था करेगा।

उन्होंने 'सौगात-ए-मोदी' किट पर कहा कि प्रधानमंत्री जो करते हैं, वह सोच-समझकर करते हैं। उनके किसी भी कार्य पर सवाल नहीं उठाना चाहिए। विपक्ष का काम सवाल उठाना है; अच्छा काम करिए तो सवाल करेंगे, काम नहीं करिए तो भी सवाल उठाएंगे। उनका काम ही सवाल उठाना है। इसी कारण हम कहते हैं कि विपक्ष में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा प्रवेश कर गई है। उन्हें समझ में नहीं आता है कि क्या करना चाहिए।

वक्फ विधेयक को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्ति पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया है। ऐसे में यह बिल सही है। सरकार का निर्णय है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद को लेकर कहा कि बुजुर्ग हैं, बेचारे सांसद का सम्मान कीजिए।

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर कहा कि बहुत उपलब्धि दिख रही है। राम मंदिर भी दिख रहा है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement