There no resentment within the NDA; leadership and policy are fixed: Giriraj Singh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 6:59 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

NDA में कोई नाराजगी नहीं, नेतृत्व और नीति तय : गिरिराज सिंह

khaskhabar.com: बुधवार, 08 अक्टूबर 2025 4:48 PM (IST)
NDA में कोई नाराजगी नहीं, नेतृत्व और नीति तय : गिरिराज सिंह
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद दोनों गठबंधनों के बीच बयानबाजियों का दौर जारी है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने महागठबंधन के नेतृत्व तय नहीं होने को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर भी कोई नाराजगी नहीं है और इसकी जल्द घोषणा कर दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि एनडीए के नेतृत्व का चेहरा नीतीश कुमार हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा। एनडीए में सब कुछ ठीक है; जल्द सीट बंटवारे को लेकर भी घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इनमें कुछ भी तय नहीं हुआ है। कल ही कांग्रेस ने कहा कि तेजस्वी यादव राजद में मुख्यमंत्री के चेहरे होंगे, महागठबंधन के नहीं हैं। इसे लेकर राजद अध्यक्ष लालू यादव फ्रस्ट्रेशन में हैं।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन में नेतृत्व भी तय नहीं हुआ है जबकि एनडीए के नेतृत्व, नीति और नियत तय हैं। जल्द ही सारी चीजों की घोषणा होगी। एनडीए में सहयोगियों की नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी मनमुटाव नहीं है। जब उनसे लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान की नाराजगी की चर्चा को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई गड़बड़ी नहीं है। दरअसल, दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है, लेकिन अब तक तस्वीर साफ नहीं है। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
बता दें कि चुनाव आयोग ने सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के बाद चुनाव की तारीखें तय की हैं। पहले चरण में बिहार में छह नवंबर को 18 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
इससे पहले चुनाव आयोग की टीम के साथ बैठक में जदयू और राजद समेत कई राजनीतिक दलों ने चुनाव की तारीखें छठ पूजा के बाद रखने का आग्रह किया था।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement