Theft worth crores in Jaipur: Criminals steal iPhones and gadgets worth Rs 2 crore at Rajapark Panchvati Circle-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 5:00 am
Location
Advertisement

जयपुर में करोड़ों की चोरी : राजापर्क पंचवटी सर्किल पर बदमाशों ने उड़ाए 2 करोड़ के आईफोन और गैजेट्स

khaskhabar.com : बुधवार, 06 नवम्बर 2024 3:38 PM (IST)
जयपुर में करोड़ों की चोरी : राजापर्क पंचवटी सर्किल पर बदमाशों ने उड़ाए 2 करोड़ के आईफोन और गैजेट्स
जयपुर। जयपुर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह चार बजे एक साहसी चोरी की वारदात ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पंचवटी सर्किल स्थित एक मोबाइल शोरूम से तीन बदमाश लगभग 20 मिनट में ही दो करोड़ रुपये के एप्पल गैजेट्स, आईफोन, मैकबुक, टैब और स्मार्टवॉच चुराकर फरार हो गए। हैरानी की बात है कि शोरूम से महज 500 मीटर की दूरी पर ही पुलिस स्टेशन स्थित है, लेकिन इस दौरान पुलिस की ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं हुआ।

रैकी के बाद की चोरी की वारदात
दुकान मालिक रविंद्र सिंह ने बताया कि रात करीब 3:30 बजे तीन बदमाश बाइक पर आए थे। कुछ देर तक शोरूम के बाहर रैकी करने के बाद उन्होंने शटर तोड़ दिया और अंदर घुसकर ताबड़तोड़ लूटपाट शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि दो बदमाशों ने चेहरे ढके हुए थे और वे बैग लेकर आए थे, जिसमें उन्होंने शोरूम से चुराए 272 गैजेट्स भर लिए। आरोपियों ने 20 मिनट के भीतर ही सारा माल समेटकर फरार होने में कामयाबी हासिल की।
पुलिस की जांच और कार्रवाई
चोरी का पता सुबह उस समय चला जब स्थानीय लोगों ने शोरूम का टूटा हुआ शटर देखा और दुकान मालिक व पुलिस को सूचना दी। एसीपी शिवकुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों बदमाशों के स्केच तैयार कर अन्य थानों में सर्कुलेट कर दिए गए हैं, और विभिन्न टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है, लेकिन इतनी बड़ी चोरी के बावजूद अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 500 मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन होने के बावजूद इतने बड़े पैमाने पर हुई चोरी से स्थानीय लोग भी चिंतित हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement