Theft incident in pipe factories of Rico area: two accused arrested with goods worth Rs 9.50 lakh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 5:02 am
Location
Advertisement

रीको क्षेत्र की पाइप फैक्ट्रियों में चोरी की वारदात : दो आरोपी 9.50 लाख रुपये के माल समेत गिरफ्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 23 जनवरी 2023 8:13 PM (IST)
रीको क्षेत्र की पाइप फैक्ट्रियों में चोरी की वारदात : दो आरोपी 9.50 लाख रुपये के माल समेत गिरफ्तार
करौली । थाना नई मंडी हिंडौन सिटी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के रीको एरिया में 8 दिन के अंदर दो फैक्ट्रियों में हुई लाखों रुपए के माल की चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी लाखन सैनी पुत्र राजू लाल (22) निवासी लोहरे का पूरा थाना सदर हिंडौन सिटी तथा मिथुन कुमार पुत्र सर्वेश कुशवाह (26) निवासी थाना गंगीरी जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर करीब 9.50 लाख रुपए का चुराया गया माल बरामद किया है।

एसपी नारायण टोगस ने बताया कि 11 जनवरी की रात थाना मंडी क्षेत्र के रीको एरिया स्थित सोलंकी सीमेंट पाइप इंडस्ट्रीज की दीवार फांद कर अज्ञात चोर 5 लाख रुपये कीमत का सामान चुरा ले गए। इसके बाद 20 जनवरी की रात उसी क्षेत्र में गौरव पाइप इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में करीब 4.50 लाख रुपये के माल की चोरी हो गई।

रीको क्षेत्र में फैक्ट्रियों से लाखों रुपए के सामान की चोरी हो जाने की घटना ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी। थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 3 दिन में करीब 50 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर घटना का पर्दाफाश किया गया। आरोपी लाखन सैनी और मिथुन कुमार को रविवार को 60 फीट रोड वर्धमान नगर से गिरफ्तार कर दोनों घटनाओं में चोरी हुआ माल बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है तथा इन दोनों घटनाओं में चोरी किए गए बाकी सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement