Theft in Tehsil office in broad daylight, 22 thousand rupees stolen from tea seller counter-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 18, 2025 7:05 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

दिनदहाड़े तहसील कार्यालय में चोरी, चाय विक्रेता के काउंटर से 22 हजार रुपए उड़ाए

khaskhabar.com: शुक्रवार, 09 मई 2025 6:38 PM (IST)
दिनदहाड़े तहसील कार्यालय में चोरी, चाय विक्रेता के काउंटर से 22 हजार रुपए उड़ाए
रामपुर। कैमरी रोड हाईवे स्थित तहसील परिसर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात से सनसनी फैल गई। तहसील परिसर में चाय बेचने वाले प्रेमपाल राठौर के काउंटर से एक व्यक्ति ₹22,000 चुरा कर फरार हो गया। घटना के कुछ देर बाद ही लोगों को एक संदिग्ध पर शक हुआ, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।


स्थानीय लोगों ने जब संदिग्ध की तलाशी ली, तो उसके पास ₹13,600 बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि शेष रकम उसने खर्च कर दी है। इसके बाद लोगों ने आरोपी को पकड़कर बिलासपुर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।

प्रार्थी प्रेमपाल राठौर ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि चोरी हुए शेष रुपए भी आरोपी से बरामद कराए जाएं और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement