Theft in Ambala Cantts Kachcha Bazar, thieves absconded with cash and jewellery from female teachers house and photo studio-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 4:21 pm
Location
Advertisement

अंबाला कैंट के कच्चा बाजार में चोरी, महिला टीचर के घर और फोटो स्टूडियो से नगदी व ज़ेवर लेकर फरार हुए चोर

khaskhabar.com : बुधवार, 13 नवम्बर 2024 3:52 PM (IST)
अंबाला कैंट के कच्चा बाजार में चोरी, महिला टीचर के घर और फोटो स्टूडियो से नगदी व ज़ेवर लेकर फरार हुए चोर
अंबाला। अंबाला छावनी के कच्चा बाजार इलाके में आज सुबह एक घर और घर के बाहर बने फोटो स्टूडियो में चोरी की घटना हुई। घटना के समय परिवार मंदिर गया हुआ था। बताया जा रहा है कि यह घर दीप्ति अग्रवाल नामक एक महिला टीचर का है। जब वे मंदिर से वापस लौटीं, तो गली में घर की खिड़की के सरिये टूटे हुए मिले और अंदर से नगदी व ज़ेवर गायब थे।


पीड़ित दीप्ति अग्रवाल ने बताया कि सुबह मंदिर जाने से पहले घर में सब ठीक था, पर वापसी पर घर के खिड़की की सरिये टूटे मिले और अलमारी से नगदी व ज़ेवर गायब थे। उनके जेठ अनिल अग्रवाल के अनुसार, दीप्ति टीचर होने के साथ-साथ फोटो स्टूडियो भी चलाती हैं, जिसके कारण घर में कैश रखा था, जिसे चोर लेकर भाग गए।

सूचना मिलने पर थाना सदर अंबाला कैंट के SHO सतीश कुमार पुलिस टीम और फॉरेन्सिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि चोर संकरी गली में खिड़की के सरिये तोड़कर घर में घुसे और नगदी व ज़ेवर लेकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने सीआईए की मदद ली है और SHO सतीश कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement