The youths beat up the teacher, three policemen were suspended-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 29, 2023 12:09 am
Location
Advertisement

युवकों ने की शिक्षक की पिटाई, तो तीन पुलिसकर्मी हुए निलंबित

khaskhabar.com : शुक्रवार, 02 दिसम्बर 2022 12:20 PM (IST)
युवकों ने की शिक्षक की पिटाई, तो तीन पुलिसकर्मी हुए निलंबित
अंबेडकर नगर । उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने एंटी-रोमियो स्क्वॉड (एआरएस) के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। क्षेड़खानी का विरोध करने पर तीन युवकों ने एक स्कूल शिक्षक की पिटाई की थी। एसपी अजीत सिन्हा ने सभी स्कूलों के आसपास चेकिंग तेज करने का निर्देश दिया है और चेतावनी दी है कि अगर इस तरह की छेड़खानी की शिकायत मिलती है तो संबंधित पुलिस और एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खबरों के मुताबिक जलालपुर में लड़कियों के इंटर कॉलेज के बाहर युवकों का एक समूह आया और 12वीं कक्षा की दो छात्राओं पर टिप्पणी करने लगा।

पुलिस ने बताया कि इस पर शारीरिक शिक्षा के शिक्षक बाहर निकले और हस्तक्षेप किया, तो युवक भाग गए।

पुलिस ने बताया, "लेकिन कुछ देर बाद जब उक्त शिक्षक स्कूल से घर जा रहे थे, तो उन्हीं युवकों ने उन्हें रोक लिया और उनकी पिटाई कर दी।"

इसके बाद शिक्षक ने जलालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

एसएचओ जलालपुर संत कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और युवकों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

एसपी ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उनका कहना है कि, "लड़कियों के कॉलेजों और स्कूलों के आसपास सुरक्षा बनाए रखना अनिवार्य हैं।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement