Advertisement
युवक ने फंखे से लटक कर दी जान, आत्महत्या से पहले आठ पुलिसकर्मियों को बताया जिम्मेदार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जानकारी के अनुसार, मृतक बाबू उर्फ सोनू यादव, जो थाना भोगांव के पड़ुआ रोड का निवासी था, बचपन से ही चोरी और अपराध की गतिविधियों में लिप्त था। पुलिस ने उसके खिलाफ कई मामले दर्ज किए थे। हालांकि, बालिग होने के बाद उसने गलत रास्ता छोड़ने की कोशिश की और कुछ समय के लिए दिल्ली में प्राइवेट नौकरी की। लेकिन कुछ साल बाद वह मैनपुरी वापस लौट आया और अपने नाना-नानी के पास आसरा आवास में रहने लगा।
परिवार वालों का कहना है कि सोनू ने गलत कामों को छोड़ दिया था, फिर भी पुलिस उसे परेशान करती रही। आरोप है कि पुलिस उसे बार-बार झूठे मुकदमों में फंसा देती थी और पैसे लेकर उसे छोड़ देती थी। मृतक के नाना के अनुसार, सोनू पुलिस के अत्याचार से तंग आ गया था, और इसी कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाया।
यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए गंभीर सवाल खड़े करती है, और सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर बहस तेज हो गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
मैनपुरी
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
