Advertisement
कोरोना काल में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आशा वर्करों का कार्य प्रेरणादायक : सांसद बेनीवाल

चुरू। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार को चुरु जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने देर शाम सुजानगढ़ मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिशा शेखावाटी संस्थान की और से आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। सांसद ने कहा आज महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने जुड़े उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। लेकिन दूसरी तरफ आज हमारे प्रदेश और देश में जब मातृ शक्ति पर बढ़ते अत्याचार, महिला अपराधों से जुड़े मामले सामने आते है तो ऐसा लगता है की आज आजादी के अमृत काल में भी ऐसे महत्पूर्ण दिवस का उद्देश्य आज पूर्ण रूप से सफल नही हो रहा है। सांसद ने कोरोना काल में महिला चिकित्सकों, महिला नर्सिंग कार्मिकों, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आशा वर्कर द्वारा जो कार्य किया वो प्रेरणादायक था। सांसद ने कहा ऐसे कठिन हालातो में जब कोई किसी से मिलना नही चाह रहा था तब भी इन्होंने हिम्मत के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी। बेनीवाल ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, इंदिरा गांधी सहित कई महिलाओं के उदाहरण भी दिए। संस्थान से जुड़ी डॉक्टर अमृता चौधरी सहित आर एल पी नेताओ ने सांसद का स्वागत भी किया। सांसद ने कार्यक्रम के बाद स्थानीय लोगो से संवाद कर समस्याओं को सुना।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चूरु
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
