The work of widening the road has been going on for 2 years and is still not complete.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 8, 2024 6:09 am
Location
Advertisement

2 सालों से चला है सड़क को चौड़ा करने का काम अभी भी पूरा नहीं

khaskhabar.com : बुधवार, 20 सितम्बर 2023 6:08 PM (IST)
2 सालों से चला है सड़क को चौड़ा करने का काम अभी भी पूरा नहीं
-पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा मांग पत्र, आदेश किए जाएं जारी


हमीरपुर। हमीरपुर से नाल्टी गलोड़ सड़क को चौड़ा करने का काम पिछले 2 वर्षों से चला हुआ है जो अभी तक भी पूरा नहीं हुआ है। इस सब को समय सीमा में पूरा किया जाना था लेकिन अब तो इस काम को बंद ही कर दिया गया है।

लोगों को आए दिन यहां परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है लेकिन संबंधित विभाग इसे जल्द पूरा नहीं कर रहा। पंचायत प्रधान अनिल कुमार, उप प्रधान अशोक कुमार के अलावा नवीन शर्मा, राकेश, रत्नचंद, शंभू राम ,नानक चंद ,अजय कुमार, पंकज सहित ग्रामीणों का कहना है कि गत दो वर्षों से इस सड़क का कार्य शुरू हुआ है इस सड़क को चौड़ा करने के लिए करीब 24 करोड़ का बजट था।

इस सड़क पर हर दिन सैकड़ों वाहन चलते हैं लेकिन बीच में सड़क के जगह से कम होने के कारण वाहन चालकों को भी परेशानी होती है इसी को देखते हुए इसे चौड़ा करने का कार्य शुरू किया गया था।

यह सड़क भी नहीं हुई पूरी

बरागटी से लेकर टिक्कर तक की सड़क का काम भी अधूरा है जिसके कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चेयरमैन नवीन शर्मा का कहना है कि भाजपा कार्यकाल में यह कार्य शुरू हुआ था लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही अब यह पिछले लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है।

सड़क निर्माण के रुके हुए कार्यों को पुनः शुरू किया जाए। ग्रामीणों ने डीसी को मांग पत्र भी सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि 12 पंचायत के लोग लंबे समय से गैस सिलेंडर ना पहुंच पाएंगे के कारण थी असुविधा में है। मां को बार-बार उठाया जा रहा है लेकिन गैस सिलेंडर की गाड़ी न पहुंचने के कारण समस्या हल नहीं हो पा रही।

11 करोड़ बजट था सैंक्शन

नवीन का कहना है कि पिछले दिनों भारी बरसात के कारण मसियाणा दा घाट से लेकर मसियाणा तक सड़क बहुत ही क्षतिग्रस्त हुई है इस सड़क का भी कार्य शुरू किया जाए। उनका कहना है कि भाजपा कार्यकाल में मसियाणा कुढार सड़क को चौड़ा करने के लिए करीब 11 करोड़ का बजट सैंक्शन हुआ था लेकिन वह कार्य भी बंद पड़ा हुआ है उसे भी गति प्रदान करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए जाएं ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।
नवीन शर्मा का कहना है कि यदि जल्द ही करें शुरू नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा क्योंकि स्थानीय लोग इन विकास कार्यों को रोकने से हताश है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement