The test of those who drink and drink in the night will be the test, if the drunken action-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 4:30 pm
Location
Advertisement

रात को दो पैग पीकर गाड़ी चलाने वालों का टेस्ट होगा, नशे में मिले तो कार्रवाई

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 जून 2017 8:44 PM (IST)
रात को दो पैग पीकर गाड़ी चलाने वालों का टेस्ट होगा, नशे में मिले तो कार्रवाई
लुधियाना। रात के समय दो पैग लगाने के बाद अगर आप गाड़ी चला कर घर जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। पुलिस नाके पर पकड़ कर आपका एल्कोमीटर से टेस्ट करेगी। इसमें अगर आपके एल्कोहल पाया गया तो वाहन समेत पुलिस धर लेगी। उसके बाद अगले दिन ही जमानत पर छूटना होगा।
लुधियाना ट्रेफिक पुलिस अब पियक्कड़ों पर कार्रवाई करने के लिए ये टेस्ट करेगी। इससे सड़क हादसों में कमी आएगी। इसके लिए अत्यधिक क्षमता वाले 50 एल्कोमीटर मंगवाए हैं जो रात को ड्रंक एंड ड्राइव के लिए लगने वाले नाकों पर काम आएंगे।


हाई क्वालिटी के एल्कोमीटर

अधिकारियों के निर्देशों पर अब रात 8 से देर रात 1 बजे तक ड्रंक एंड ड्राइव के लिए नाके लगाए जाएंगे। पुलिस ने 50 एल्कोमीटर मंगवाए हैं। जो पहले एल्कोमीटर से काफी बेहतर हैं। ये एल्कोमीटर मेडिकल सेर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार किए गए हैं। इसके छह भाग हैं।

ये हैं नई खूबियां

इसमें एल्कोमीटर, प्रिंटर, चार्जर, डाटा केबल, माउथ पीस और माउथ पीस पाइप लगी है, एक बार चार्ज करने के बाद 750 लोगों को चेक किया जा सकता है, इसमें 50 हजार लोगों के टेस्ट का डाटा स्टोर किया जा सकता है, इसका साइज छोटा है और इसे कहीं भी एडजस्ट किया जा सकता है, इसमें एक स्पेशल फिल्टर लगा है, जिस भी शख्स की शराब की जांच की जाएगी, उसके लिए नई पाइप लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement