The team of Greater Nagar Nigam removed encroachment and confiscated 1 canter of goods-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 6:08 pm
Location
Advertisement

नगर निगम ग्रेटर की टीम ने हटाए अतिक्रमण, 1 केन्टर सामान किया जब्त

khaskhabar.com : गुरुवार, 07 नवम्बर 2024 7:12 PM (IST)
नगर निगम ग्रेटर की टीम ने हटाए अतिक्रमण, 1 केन्टर सामान किया जब्त
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में गुरूवार को सतर्कता शाखा की टीम द्वारा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में मोती डूंगरी सर्किल के पास, आरआरसी सेन्टर के आस-पास, विद्याधर नगर स्टेडियम से अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध 01 केन्टर सामान जब्त किया गया।

उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में मोती डूंगरी सर्किल के पास, आरआरसी सेन्टर के आस-पास, विद्याधर नगर स्टेडियम से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान 1 केन्टर सामान जब्त कर गोदाम में भिजवाया गया।
दौरे के दौरान कार्यवाही सतर्कता टीम द्वारा मौके पर समझाईश करते हुए मौखिक पाबंद करवाया कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय से हटा ले अन्यथा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध भारी चालान या प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement