Advertisement
राज्य सरकार प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाने के लिए प्रतिबद्ध : अनूप धानक

चंडीगढ़। हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
वे आज हिसार जिला की उकलाना तहसील परिसर में पानी के टैंकर वितरण कार्यक्रम अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न गाँवों के लिए पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राज्यमंत्री ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की प्रेरणा तथा होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से पीने के पानी के 30 टैंकर तैयार किये गए, जिन्हें गांव सौथा, खरक पूनिया, अग्रोहा, लांधड़ी, किरोड़ी, साहू, चमारखेड़ा, लितानी, पनिहारी, छान, बधावड़, किराडा, नंगथला, भैणी बादशाहपुर, बिठमड़ा, बोबुआ, दौलतपुर, ज्ञानपुरा, सुरेवाला, हसनगढ़, नया गांव, इशरहेड़ी, खैरी, बनभौरी, किरमारा मंदिर, फरीदपुर, ढाणी प्रेमनगर, संदौल, रावलधी, कंडूूल गांवों में भेजा गया।
इससे पूर्व भी 21 गांवों में पानी के टैंकर भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पानी के टैंकर भेजने का मुख्य उद्देश्य है कि गांव में हर मोहल्ले में पानी पहुंचे और हमारी माता-बहनों को पानी लाने के लिए दूर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवा रही है और गांवों के विकास के लिए 1100 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। इसके अलावा जनहित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है।
होण्डा इंडिया फाउंडेशन के सीएसआर कॉ-ऑपरेटिव हैड सत्यप्रकाश पाटिल ने कहा कि कंपनी द्वारा जनहित में पानी के टैंकर देने सहित अनेक कार्य किये जा रहे हैं, भविष्य में भी इसी तरह से कार्य किये जाएंगे।
वे आज हिसार जिला की उकलाना तहसील परिसर में पानी के टैंकर वितरण कार्यक्रम अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न गाँवों के लिए पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राज्यमंत्री ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की प्रेरणा तथा होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से पीने के पानी के 30 टैंकर तैयार किये गए, जिन्हें गांव सौथा, खरक पूनिया, अग्रोहा, लांधड़ी, किरोड़ी, साहू, चमारखेड़ा, लितानी, पनिहारी, छान, बधावड़, किराडा, नंगथला, भैणी बादशाहपुर, बिठमड़ा, बोबुआ, दौलतपुर, ज्ञानपुरा, सुरेवाला, हसनगढ़, नया गांव, इशरहेड़ी, खैरी, बनभौरी, किरमारा मंदिर, फरीदपुर, ढाणी प्रेमनगर, संदौल, रावलधी, कंडूूल गांवों में भेजा गया।
इससे पूर्व भी 21 गांवों में पानी के टैंकर भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पानी के टैंकर भेजने का मुख्य उद्देश्य है कि गांव में हर मोहल्ले में पानी पहुंचे और हमारी माता-बहनों को पानी लाने के लिए दूर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवा रही है और गांवों के विकास के लिए 1100 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। इसके अलावा जनहित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है।
होण्डा इंडिया फाउंडेशन के सीएसआर कॉ-ऑपरेटिव हैड सत्यप्रकाश पाटिल ने कहा कि कंपनी द्वारा जनहित में पानी के टैंकर देने सहित अनेक कार्य किये जा रहे हैं, भविष्य में भी इसी तरह से कार्य किये जाएंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चंडीगढ़
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
