The Sabarmati Files is based on true events and facts- Diya Kumari-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 20, 2025 7:03 pm
Location
Advertisement

सच्ची घटनाओं और तथ्यों पर आधारित है द साबरमती फ़ाइल्स- दिया कुमारी

khaskhabar.com : बुधवार, 04 दिसम्बर 2024 7:18 PM (IST)
सच्ची घटनाओं और तथ्यों पर आधारित है द साबरमती फ़ाइल्स- दिया कुमारी
जयपुर । उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एंटरटेनमेंट पैराडाइस में फ़िल्म द साबरमती फ़ाइल्स को देखा और फिल्मांकन की प्रशंसा की।


उन्होंने कहा कि विपक्ष बरसों से तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर ग़लत नेरेटिव सेट करने में लगा रहा। द साबरमती फ़ाइल्स फ़िल्म तथ्यों और सच्ची घटनाओं पर आधारित है जिसे सभी को देखना चाहिए।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि फ़िल्में समाज का आईना होती हैं और द साबरमती फ़ाइल्स ने अपनी इस भूमिका को बखूबी निभाया है। फ़िल्म के कलाकारों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म के अभिनेताओं की जितनी तारीख़ की जाये कम ही होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement