Advertisement
स्वच्छता में विद्यार्थियों की भूमिका अहम, स्वच्छता हेतु आमजन को करे जागरूक : माया पाटीदार
डूंगरपुर। राजस्थान नगरीय आधरभूत परियोजना द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत शहर के नवाडेरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन हुआ। विभाग के अधीक्षण अभियंता हंसराज मीणा और सहायक अभियंता अनिल पाटीदार के निर्देश पर सामूहिक जागरूक इकाई की माया पाटीदार के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चो को स्वच्छता की जानकारी दी एवं शहर में नई पेयजल और सिवरेज परियोजना की जानकारी भी प्रदान की गई। पाटीदार ने बताया कि स्वच्छता कार्यक्रम एक जन आंदोलन बन चुका है, आज स्वच्छता को आमजन व्यवहार में लाकर आमजन को स्वच्छता हेतु प्रेरित भी कर रहा है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता से आधी से अधिक बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सकता है, इसलिए हम अपने आसपास स्वच्छता रखनी है एवं अन्य लोगो को इस हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने स्वच्छता के साथ साथ नई पेयजल योजना और सिवरेज की जानकारी देते हुए कहा कि नई पेयजल और सिवरेज शहर के लिए वरदान साबित होंगी, सिवरेज होने से मच्छरों से होने वाली बीमारियां नष्ट हो जाएगी और नई पेयजल योजना से हर घर में उचित मात्रा में पानी पहुंचेगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, स्टाफ और विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
झालावाड़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement