The problem of jam in Dhankot on Jhajjar Road will be solved soon: Rao Narbir Singh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 12:13 pm
Location
Advertisement

झज्जर रोड पर धनकोट में जल्द होगा जाम की समस्या का समाधान : राव नरबीर सिंह

khaskhabar.com : सोमवार, 11 नवम्बर 2024 5:13 PM (IST)
झज्जर रोड पर धनकोट में जल्द होगा जाम की समस्या का समाधान : राव नरबीर सिंह
-मंत्री ने सुनी धनकोट में ग्रामीणों की समस्याएं, मौके पर ही अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश


चंडीगढ़।
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में ढांचागत तंत्र को विकसित करने के लिए धरातल पर ऐसी योजनाएं तैयार की जाए जिनका नागरिकों को जल्द से जल्द लाभ मिले। साथ ही सडक़, सीवरेज व जल निकासी से जुड़े कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने ये निर्देश आज गुरुग्राम-झज्जर मार्ग पर गांव धनकोट के समीप सडक़, यातायात प्रबंधन व जलनिकासी के इंतजामों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि झज्जर मार्ग के जरिए गुरुग्राम शहर में प्रदेश के अन्य जिलों की कनेक्टिविटी है। ऐसे में इस सडक़ पर यातायात का सघन दबाव रहता है। धनकोट गांव में जाम की स्थिति न हो, इसके लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने धनकोट के समीप नहर पर अतिरिक्त स्लैब डालकर या कोई अन्य विकल्प तलाश कर यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी, जीएमडीए और नगर निगम के अधिकारी एक संयुक्त मीटिंग बुलाकर एक समय सीमा के भीतर इसका समाधान करना सुनिश्चित करे। उन्होंने गांव धनवापुर के समीप होने वाले जलभराव के समाधान के भी निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने एक महीने के भीतर इस समस्या का समाधान करने की बात कही।

इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी कैबिनेट मंत्री को अपनी विभिन्न मांगों के अवगत कराया। राव नरबीर सिंह ने ग्रामीणों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने धनकोट के भीतर से गुजरने वाली सडक़ और बाइपास वाली सडक़ की तुरंत मरम्मत करने के भी निर्देश दिए। धनकोट के भीतर जलनिकासी के लिए बनाए गए ड्रेनेज सिस्टम की तुरंत सफाई करने के भी निर्देश दिए ताकि सडक़ पर होने वाले जलभराव का समाधान किया जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement