The prisoner can not find the money from the bank after 28 days-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:09 pm
Location
Advertisement

नोट बंदी के 28 दिनों बाद भी बैंक से नहीं मिल रहे पैसे

khaskhabar.com : मंगलवार, 06 दिसम्बर 2016 8:12 PM (IST)
नोट बंदी के 28 दिनों बाद भी बैंक से नहीं मिल रहे पैसे
नवांशहर। देश में नोटबंदी के हालात अभी भी नहीं सुधरा है और आलम यह है की लोगो को अपने मेहनत के पैसे नहीं मिल रहे है। भले ही आज नोट बंदी का 28 वां दिन है फिर भी बैंक की और से लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही।

बैंकों में पैसा न आने के कारण लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।जिले के ज्यादातर बैंको का यही हाल है बैंको का बाहर पहले की ही तरह लोग बैंक के बाहर सुबह से ही लाइन में लगे हो कर अपने बारी के इंतज़ार में कई घण्टो से खड़े है। मुकंदपुर के पंजाब एंड सिंध बैंक के आगे लगी लोगों की लंबी कतार में खड़े लोगों ने बताया कि सरकार के नोटबंदी के फैसले के कारण घर चलाना भी मुश्किल सा हो गया । बैंकों से अपना पैसा लेने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है।

कुछ लोगों ने कहा कि सरकार के इस फैसले का नतीजा शायद दूरगामी अच्छा हो सकता है लेकिन अभी तो घर चलाना भी मुश्किल हो गया है। घर चलाने के लिए काम करे या बैंको के बाहर लाइन में खड़े हो। परिवार चलाना मुश्किल सा हो गया है। एटीएम में पैसा होने से और भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement