The primary teacher union protest against the new pension scheme-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 4:43 pm
Location
Advertisement

नई पेंशन स्कीम के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना

khaskhabar.com : बुधवार, 26 अप्रैल 2017 5:26 PM (IST)
नई पेंशन स्कीम के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना
चंबा। नई पेंशन स्कीम CNPS के विरोध को लेकर आज अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर शिक्षा खंड हरदासपुरा में खंड प्रधान मनोज कुमार की अगुआई में धरना दिया गया। शिक्षक संघ ने प्रदेश मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, राज्यपाल देवव्रत, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को अपने लिखे ज्ञापन में नई पेंशन स्कीम का विरोध जताते हुए कहा है कि स्कूल में शिक्षा दे रहे अध्यापकों को पुरानी संचालित स्कीम तहत ही पेंशन का लाभ दिया जाये। धरने पर बैठे प्राथमिक शिक्षक संघ के समस्त अध्यापकों मानना है कि सरकार द्वारा अपनाई नई पेंशन स्कीम CNPS जोकि बिलकुल भी अध्यापकों के हक़ में नहीं है और इस पेंशन स्कीम को पुरानी तर्ज पर ही रखा जाये। इन लोगों ने सरकार को चेताया है कि अगर सरकार मांग को नहीं मानती तो प्राथमिक शिक्षक संघ आगामी 5 अगस्त को जिला स्तरीय, 5 सितम्बर को राज्य स्तरीय और 5 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी।

इस धरना प्रदर्शन में कमलेश कुमार, दुर्गदयाल शर्मा, रुमाल सिंह, रविकांत, महिंदर सिंह, सुरेश कुमार, दुनीचंद, हेमराज, हीरासिंह, चंद्रलता, परषोतम गुप्ता, सुभ कुमारी, देवीसिंह, सिद्धांत कुमार, सतपाल, हेमराज, रूकोराम, देवीराम, जोगिन्दर सिंह, मंजू शर्मा, सुरील कुमारी, सुनील कुमार, हितेश कुमार, तारोदेवी, उतमसिंघ, राज कुमार, रिपू कुमार, हितेश कुमार, सब्ज़ू कुमार, नरेश कुमार सहित करीब 80 अध्यापकों ने भाग लिया।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement