The President said, the provision of mercy petition for the misdemeanors of children should be over Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 28, 2023 7:58 pm
Location
Advertisement

राष्ट्रपति ने कहा, बच्चों के दुष्कर्मियों के लिए दया याचिका का प्रावधान खत्म हो

khaskhabar.com : शुक्रवार, 06 दिसम्बर 2019 7:56 PM (IST)
राष्ट्रपति ने कहा, बच्चों के दुष्कर्मियों के लिए दया याचिका का प्रावधान खत्म हो


उन्होंने कहा, "मैंने सिफारिश की है कि दया याचिका के संदर्भ में संविधान में संशोधन किया जाना चाहिए। मेरी राय में पॉक्सो एक्ट में दोषी करार दिए गए लोगों को दया याचिका की सीमा में नहीं आने देना चाहिए।"

राष्ट्रपति ने कहा, "दुष्कर्मियों के लिए कोई दया नहीं होनी चाहिए। इस तरह की घटनाओं से पूरा देश स्तब्ध होता है।"

उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि आप मेरी भावनाओं को समझते हैं, लेकिन इस संविधान संशोधन पर अंतिम निर्णय संसद को लेना है।"

संसद ने इस साल अगस्त में पॉक्सो एक्ट में संशोधन किया है और जघन्य दुष्कर्म के मामले में मौत की सजा को शामिल किया है।

--आईएएनएस

2/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement