Advertisement
गरीबों को मिलेगा दस रुपए में भरपेट खाना
इस मौके पर डीसी ने कहा कि गरीब लोगों को खाना मुहैया कराने के लिए यह नो प्रॉफिट नो लॉस बेस पर यह स्कीम शुरू की गई है। कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति दोपहर 12 से ढाई बजे के बीच रेडक्रॉस भवन से केव खाना केवल दस रुपये में खरीद कर खा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रेड क्रॉस् में शुरू की गई योजना में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और सरकार की स्कीम का लाभ उठाएं। डीसी ने बताया कि दस रुपये में मिलने वाले पैकेट में चार रोटी के साथ दाल या सब्जी और हरी मिर्च मिलेगी। उसमें मौसमी सब्जियों को प्राथमिक्ता दी जाएगी। भोजन तैयार करने के लिए एक होटल को ठेका दिया गया है। यह ठेका कृष्ण पाल गोयल की कंपनी को दिया गया है। जिसकी शुरूआती लागत करीब 14 रुपये आ रही है। पहले दिन 400 पैकेट तैयार कराए गए थे। मगर आने वाले दिनों में पैकेट की संख्या बढ़ने पर उन्हें तैयार करने की कीमत में कमी आ सकती है। हर तीसरे दिन सिविल सर्जन खाने की गुणवत्ता की जांच करेंगे। यह स्कीम लंबे समय के लिए शुरू की गई है। सोमवार पहले ही दिन रेडक्रॉस में 367 पैकेट बेचे गए हैं।
-
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बठिंडा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement